कपास रेचा व स्क्रब टायर गोदाम में भीषण आग
-
तीन लाख रुपए का माल जलकर खांक
-
रात 1.30 बजे से दमकल विभाग ने 25 वाहनों व्दारा आग पर काबू पाया
-
पूरे 11 घंटे तक चलते रहा अभियान
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 7- वलगांव रोड सिध्दार्थ नगर स्थित हाजी अ.करीम के कपास रेचा व नईम खान नन्ने खान के स्क्रब टायर गोदाम में रात 1.30 बजे भीषण आग लगी. खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने राते से आज दोपहर 12.30 बजे तक 11 घंटे की कडी मेहनत के बाद 25 वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया. इस भीषण आग में दोनों जगह का करीब तीन लाख रुपए का माल जलकर खांक हो गया. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया.
जानकारी के अनुसार रात करीब 1.30 बजे वलगांव रोड स्थित कपास के रेचे में आग लगी. इसकी जानकारी मिलते ही रेचे के संचालक हाजी अ.करीम रेचे पर जा पहुंचे. उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को घटना की सूचना दी, लेकिन तब तक आग काफी विक्राल रुप धारन कर चुकी थी. आग ने समीप स्थित नईम खान के स्क्रब टायर गोदाम को भी चपेट मेें ले लिया. कपास रेचा और स्क्रब टायर गोदाम इन दोनों जगह ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग देखते ही देखते विक्राल हो गई. इस दौरान दमकल विभाग के मुख्य केंद्र वॉलकट कंपाउंड, वलगांव रोड दमकल उपकेंद्र व बडनेरा दमकल उपकेंद्र की टीम घटनास्थल पहुंची. रात 1.40 बजे से आज दोपहर 12.30 बजे तक दमकल विभाग की टीम ने 25 वाहनों की सहायता से कडी मशक्कत की. दमकल विभाग के प्रमुख अजय पंधरे व उपकेंद्र प्रमुख सैयद अनवर के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने आग पर बडी मुश्किल से काबु पाया. बताया जाता है कि इस आग में कपास रेचा का 1 लाख 50 हजार रुपए व स्क्रब टायर गेदाम का 1लाख 50 हजार रुपए ऐसे दोनों जगह का करीब 3 लाख रुपए का माल जलकर खांक हो गया.