अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जमील कॉलोनी में दो परिवारों के बीच मारपीट

वसीम करोडपति व शेख परवेज के गुट आपस में भिडे

* पुराने विवाद के चलते हुआ झगडा, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
अमरावती/दि. 12 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जमील कॉलोनी परिसर में रहनेवाले अ. वसीम उर्फ वसीम करोडपति तथा शेख परवेज शेख मुश्ताक के परिवारों के बीच विगत कुछ समय से चल रहे विवाद के चलते विगत 10 फरवरी की शाम 6 बजे जबरदस्त झगडा हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर तलवार व कत्ता जैसे धारदार हथियारों से लैंस होकर धावा बोला. साथ ही एक-दूसरे के साथ गालीगलौच करते हुए जमकर मारपीट की. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दी गई परस्पर विरोधी शिकायतों के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 14 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में अब्दुल वसीम उर्फ वसीम करोडपति के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आपसी रिश्तेदारी में रहनेवाले जमील कॉलोनी निवासी शेख परवेज शेख मुश्ताक (35), शेख आबीद शेख रमजान (70), शेख साबीर शेख रमजान (65), शेख राशीद शेख आबीद (35), शेख अर्शीद शेख आबीद (37), शेख अबरार शेख साबीर (41), शेख सोनू शेख साबीर (39) सहित शेख आबीद के बडे दामाद शेख फारुख (50, पैराडाईज कॉलोनी) व शेख आबीद के सौंसर निवासी छोटे दामाद ने पुराने विवाद को लेकर उनके घर पर धावा बोला तथा तलवार व कत्ता जैसे घातक हथियारों से लैंस होकर घर में प्रवेश करते हुए गालीगलौच कर मारपीट की.
वहीं दूसरी ओर जमील कॉलोनी निवासी इसरार अहमद शेख साबीर (35, जमील कॉलोनी) ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, आपसी परिचय में रहनेवाले वसीम करोडपति, अ. अनस अ. वसीम, अ. ओसामा अ. वसीम, अ. मुजीम अ. माजीद, अ. वाहिद अ. मुजीम ने पुराने विवाद के चलते उसके साथ अश्लील गालीगलौच करते हुए मारपीट की. इन दोनों शिकायतों के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की विविध धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

 

Back to top button