
नागपुर/दि. 28– भाजपा नेता मुन्ना यादव के बेटे के साथ पब में झगडा कर उस पर हमला करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. जिसमें कुंभार टोली धंतोली का रहनेवाला मुख्य आरोपी प्रदीप उईके शामिल है. यह घटना मेडिकल चौक के बीआर मॉल के एजेंट जैक बार में हुई. इमामवाडा थाना अंतर्गत काबंले चौक पर मुन्ना यादव के पुत्र अर्जुन यादव पर जानलेवा हमला हुआ. पब में हुए झगडे के कारण हमला किए जाने की बात पुलिस ने कही है. सीपी अमितेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गया है. यहां बार-बार झगडे होने के कारण पब का परवाना रद्द करने जिलाधीश को पत्र भेजे जाने की जानकारी भी सीपी कुमार ने दी. बार में समाज विरोधी और स्थानीय अपराधी बारंबार आते है, इसकी जानकारी पुलिस को दी है. उन पर निगरानी करने सिविल ड्रेस में पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है.