महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हिम्मत है तो एक-एक कर लडो

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दी महाविकास आघाडी को चुनौती

पुणे/दि.4 – राज्य की महाविकास आघाडी ने विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए भाजपा को जोरदार धक्का दिया है और शानदार सफलता हासिल की है. भाजपा को इस चुनाव में अपने पुणे व नागपुर जैसे मजबूत गढ सहित औरंगाबाद में भी हार का सामना करना पडा है. जिसके बाद महाविकास आघाडी के नेताओं द्वारा भाजपा की जमकर खिल्ली उडायी जा रही है. जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि, चूंकि हमारे खिलाफ तीनों दल एक साथ संयुक्त रूप से चुनाव लडे. ऐसे में हमें कुछ इसी तरह के नतीजों की अपेक्षा थी, लेकिन यह नहीं भूला जाना चाहिए कि, भाजपा ने अकेले ही तीनों दलों की ताकत के सामने जबर्दस्त संघर्ष किया और दूसरे स्थान पर ही सही, लेकिन हमारी स्थिति काफी अच्छी रही. साथ ही उन्होंने यह चुनौती भी दी कि, यदि महाविकास आघाडी के दलों में हिम्मत है तो वे भाजपा के खिलाफ एक-एक कर लडे, तो उन्हेें असलियत समझ में आयेगी. साथ ही उन्होेंने यह भी कहा कि, इस चुनाव में भाजपा ने कम से कम धुलिया-नंदूरबार निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की है. लेकिन महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना को क्या मिला, इसका विचार सेना नेताओं ने करना चाहिए. क्योंकि 6 सीटोें के लिए हुए चुनाव में आघाडी की ओर से शिवसेना को केवल अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की एकमात्र सीट दी गई थी. जहां पर सेना प्रत्याशी देशपांडे हारते हुए दिखाई दे रहे है.

  • पाटील को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं

  • राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील द्वारा दिये गये बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि, चंद्रकांत पाटील काफी मजाकियां व्यक्ति है और उनके बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. पवार के मुताबिक महाविकास आघाडी ने विगत एक वर्ष के दौरान महाविकास आघाडी में शामिल घटक दलों ने विगत एक वर्षों के दौरान साथ मिलकर शानदार काम किया है. जिसे लोगों की स्वीकार्यता मिली है. यहीं वजह है कि, आज आघाडी को सर्वसामान्य लोगों का समर्थन मिल रहा है और महाराष्ट्र का चित्र बदल रहा है.

Pawar-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button