अमरावतीमुख्य समाचार

मुख्यमंत्री के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज करे

आम आदमी पार्टी की मांग

  •  बिजली बिल कम करने की बजाए बिजली महंगी कर दी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने किये वादे के अनुसार बिजली बिल कम करने की बजाय बिजली औेर अधिक महंगी कर जनता के साथ विश्वासघात किया है. इस वजह से मुख्यमंंत्री के खिलाफ जनता के साथ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सिटी कोतवाली, राजापेठ, फे्रजरपुरा, नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट, गाडगे नगर आदि पुलिस थानों में ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा है कि शिवसेना पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय ३० प्रतिशत बिजली बिल ३०० युनिट तक कम करने का वचन दिया था. परंतु आश्वासन का पालन न करते हुए बिजली ३० प्रतिशत महंगा करना याने जनता के साथ विश्वासघात किया है. आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल कम करने के लिए पांच से छह बार ज्ञापन सौंपा. ठिय्या आंदोलन, घेराव, लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किये. राज्यपाल से भी मुलाकात कर विनंती की गई. मुख्यमंत्री ने जनता के साथ विश्वासघात किया है, इसलिए धोखाधडी करने का अपराध मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज किया जाए, ऐसी मांग को लेकर शहर के आठ पुलिस थानों में ज्ञापन सौंपा गया है, ऐसी जानकारी आप के जिला संयोजक संजय पांडे ने दी.

Related Articles

Back to top button