प्राध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पद भरें
टीचर्स फ्रंट का उच्च शिक्षण संचालक को ज्ञापन
पुणे /दि. 25– शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के महाविद्यालय के रिक्त पद तत्काल भरने की प्रक्रिया शुरु करने की मांग को लेकर उच्च शिक्षण संचालक डॉ. शैलेंद्र देवलाणकर को टीचर्स डेमोक्रेटीक फ्रंट की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया.
राष्ट्रीय शैक्षणिक नियम-2020 के तहत वरिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षकों के शत-प्रतिशत पद भरे जाने चाहिए, ऐसा प्रावधान हैं. लेकिन प्रत्यक्ष में महाराष्ट्र के महाविद्यालयों में शिक्षक संवर्ग के 54 प्रतिशत पद रिक्त है. इस कारण राष्ट्रीय शैक्षणिकी नीति अमल में लाने की दृष्टि से अनेक दुविधा संस्था चालक व प्राचार्य के सामने निर्माण हो रही है. अध्यापन व कार्यालयीन कामकाज सहज होने की दृष्टि से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पूर्ण पद भरे गए तो राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति पर अमल करने में सहयोग मिलेगा और महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक व सामाजिक दृष्टि से प्रगति पथ पर चलेगा, ऐसी अपेक्षा टीचर्स डेमोक्रेटीक फ्रंट की तरफ से डॉ. प्रशांत विघे ने सौंपे ज्ञापन में व्यक्त की है.