फिल्म मेटोग्राफर गुरुराज जोईस का निधन
'लगान’ फिल्म में पर्दे के पीछे निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
मुंबई/दि. 29– वालिवुड के लोकप्रिय फिल्म मेटोग्राफर गुरुराज जोईस का निधन हो गया. वे 53 वर्ष के थे. उनके निधन के कारण फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक व्याप्त है.
गुरुराज जोईस का 27 नवंबर को दिल का दौरा पडने से बंगलुरु में निधन हुआ. उनके पीछे पत्नी और एक बेटे का भरापुरा परिवार है. गुुरुराज जोईस ने अपने करियर में अनेक सुपरहिट फिल्मों के लिए पर्दे के पीछे काम किया है. वे फिल्म मेटोग्राफी, कैमरे की बारिकियों के लिए पहचाने जाते थे. उन्होंने लगान, गोलमाल, जंजीर, मिशन इस्तांबुल, मुंबई से आया मेरा दोस्त, शूट ऑउट एट लोखंडवाला, एक अजनबी ऐसी अनेक हीट फिल्मों में काम देखा है. अपने करियर की शुरुआत असिटंट फिल्म मेटोग्राफर के रुप में की थी. पश्चात उन्होंने अनेक फिल्मों के लिए फिल्म मेटोग्राफर के रुप में काम करने की शुरुआत की. आमीर खान प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर अकाउंट से जोईस के निधन की जानकारी दी.