फईमोद्दीन की हत्या के तार प्रयागराज तक
नवाज खान ने नवसारी में हत्यारों के हवाले किया था फईम को
-
मास्टरमाईंड सद्दाम की पुलिस को तलाश
-
मामला पुसला के तिजारे तालाब में फेंकी गई लाश का
-
आरोपी नवाज खान को 9 तक पीसीआर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – जिले के शेंदुरजनाघाट पुलिस स्टेशन अंतर्गत पुसला बीट के तिजारे तालाब में बुधवार 2 सितंबर को मिली स्थानीय जमजम नगर निवासी फईमोद्दीन नसीरोद्दीन काजी नामक 21 वर्षीय युवक की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या और सबूत नष्ट करने के तहत दफा 302, 201 के तहज दर्ज मामले में परसों रात पुलिस ने मृत फईमोद्दीन के मित्र पठान चौक निवासी नवाज खान नूर खान (26) को गिरफ्तार किया है. नवाज खान ने हत्या का जुर्म कबुल करते हुए कहा कि धारणी में हकिमी इलाज के लिए चलने की बात कहकर मंगलवार 1 सितंबर को वह फईमोद्दीन को उसके घर से ले गया था और उसने नवसारी तक उसे ले जाकर फईमोद्दीन को इलाहाबाद निवासी सद्दाम नामक व्यक्ति के हवाले किया. इस हत्याकांड में नवाज खान का रोल सिर्फ यही तक बताया जाता है. जबकि इस हत्याकांड का मास्टरमाईंड इलाहाबाद निवासी सद्दाम रहने की बात पुलिस जांच में सामने आयी है. कल रविवार को शेंदुरजनाघाट पुलिस ने नवाज खान को पीसीआर के लिए वरुड के कोर्ट में दाखिल किया. न्यायालय ने उसे 9 सितंबर तक पीसीआर सुनाया. जबकि हत्या का मास्टरमाईंड सद्दाम और उसके साथी मात्र फरार बताए गए है. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
फईमोद्दीन नसीरोद्दीन काजी नामक इस 21 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि फईमोद्दीन कुछ वर्षों पहले हाफिज बना था और वह इसके साथ ही हकीम का भी काम करता था. किसी बीमार को पानी देने के साथ ही कुछ दवाईयां देने का काम करता था. किसी काम से वह मुंबई गया. तब उसकी पहचान मुंबई में अकबर नामक व्यक्ति से हुई. तब फईमोद्दीन ने अकबर की पत्नी को दवाई दी थी. तब अकबर के यहां उसका साला इलाहाबाद निवासी सद्दाम का भी आनाजाना था. इस कारण फईमोद्दीन की पहचान सद्दाम के साथ हुई. यह भी बताया जाता है कि ऐसी ही दवा व पानी देने के सिलसिले में फईमोद्दीन अपने मित्र नवाज के साथ सद्दाम के घर इलाहाबाद भी गया था. इस कारण सद्दाम व मृतक फईम के मित्र नवाज की वहां पहचान हुई. फईमोद्दीन ने सद्दाम की पत्नी और बेटे को जो दवाई दी जिसमें उनकी तबीयत और खराब हो गई. कुछ दिनों बाद सद्दाम ने फोन कर फईमोद्दीन को तूने बच्चों को कौनसी दवाई पिलाई, इस बारे में पूछा और उनके बीच विवाद हुआ. उस समय सद्दाम ने फईमोद्दीन से बदला लेने के लिए उसके घर का पता लगाने नवाज खान को फोन लगाया. सद्दाम ने नवाज खान पर काफी दबाव डाला, उसे ब्लैकमेल करते हुए नवाज खान को हर हालत में फईमोद्दीन को घर से बाहर निकालकर अपने हवाले करने के लिए कहा. सद्दाम के कहने पर नवाज खान ने मंगलवार 1 सितंबर को फईमोद्दीन को हकिमी इलाज के लिए धारणी चलने की बात कहकर उसे घर से ले गया और नवसारी तक उसे अपनी दुपहिया पर ले जाकर सद्दाम के हवाले किया. उसके बाद सद्दाम फईमोद्दीन को कहा ले गया, उसकी हत्या कहा की गई, उसे शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र के तहत पुसला के उस तालाब तक कैसे ले गए, उसकी हत्या में और कितने लोग शामिल है, इसका पता सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा. फिलहाल सद्दाम पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया गया है और शेंदुरजनाघाट पुलिस गिरफ्तार नवाज खान से पूछताछ कर रही है.