अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ
3 माह में तय होगी पीओपी मूर्ति विसर्जन की अंतिम नीति
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी
नागपुर/दि.11 – देवी-देवताओं की पीओपी मूर्ति व ताजिया की विसर्जन को लेकर आगामी 3 माह में अंतिम नीति तैयार की जाएगी. इस आशय की जानकारी राज्य सरकार द्वारा गत रोज मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ को दी गई. अदालत ने इस विषय को लेकर वर्ष 2021 में स्वसंज्ञान लेते हुए खुद ही एक जनहित याचिका दाखिल की है. जिस पर न्या. नितिन सांभरे व न्या. अभय मंत्री के समक्ष सुनवाई चल रही है. इसी सुनवाई के दौरान न्यायालय मित्र एड. शिलम भांडारकर ने राज्य सरकार द्वारा अब तक इस संदर्भ में नीति नहीं बनाये जाने की ओर सरकार का ध्यान दिलाया. जिस पर सरकार का पक्ष रखते हुए एड. एस. के. मिश्रा ने बताया कि, आगामी 3 माह के भीतर सरकार इस विषय को लेकर अंतिम नीति तय कर लेगी.