सीए परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित
चेन्नई के बिशाल तिमसिना व रायपुर के भारमर जैन रहे टॉपर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – इन्स्ट्टियूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंटस् ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा जनवरी-2021 में ली गयी सीए परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित कर दिये गये है. जिनमें नये पाठ्यक्रम में रायपुर के भारमर जैन व पुराने पाठ्यक्रम से चेन्नई के बिशाल तिमसिना राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अव्वल स्थान पर रहे है. इसके साथ ही नये पाठ्यक्रम से डोंबिवली के वैभव हरिहरन दूसरे स्थान पर रहे, साथ ही पुराने पाठ्यक्रम में करीमनगर के नुथूला नवीन दूसरे तथा मल्लापूरम में मोहम्मद शदीब तीसरे स्थान पर रहे.
इस संदर्भ में आयसीएआय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष हुई परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नये पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण हुए 1270 तथा पुराने पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण 1412 परीक्षार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटंट के रूप मान्यता दी गई. इसके साथ ही जनवरी 2021 में समूचे देश के 502 परीक्षा केंद्रोें पर सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा ली गई थी. जिसमें 17 हजार 126 छात्रों व 10 हजार 682 छात्राओं सहित कुल 27 हजार 808 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 4 हजार 267 छात्र एवं 2 हजार 655 छात्राए ऐसे कुल 6 हजार 922 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है.