महाराष्ट्रमुख्य समाचार

5 जनवरी को होगी अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित

मुंबई/दि.16– आगामी 5 जनवरी 2024 को अगले चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने अप्रत्यक्ष रुप से संकेत दिए कि, इसके बाद ही लोकसभा हेतु आम चुनाव कराए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यद्यपि इस बार लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एकत्रित लेने का निर्णय हुआ है और इसके लिए प्रशासकीय यंत्रणा पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने अनुमान जताया कि, अप्रैल 2024 से पहले भी लोकसभा के चुनाव कराए जाते है, तो ही इसके लिए निर्वाचन विभाग पूरी तरह से तैयार है.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने बताया कि, इससे पहले संसदीय आम चुनाव अप्रैल 2019 में हुए थे और अब यदि अप्रैल 2024 से पहले भी चुनाव करवाया जाता है, तो इसके लिए निर्वाचन विभाग पूरी तरह से तैयार है. साथ ही यदि लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ भी कराए जाते है, तो इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारी है. आगामी चुनाव के लिए मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है और आगामी 17 अक्तूबर को प्रारुप मतदाता सूची तैयार कर दी जाएगी. पश्चात इसे लेकर प्राप्त होने वाली आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. इसके अलावा इसी दौरान सभी मतदान केंद्रों का सुसुत्रिकरण करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व बैलेट युनिट के परिक्षण का काम पूरा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button