अंतत: मासूम अक्षरा ने इलाज के दौरान तोडा दम
मां प्रिया जयसिंगकार ने अपने हाथों से दूध में मिलाकर दिया था जहर
* 9 दिन बाद नागपुर मेडिकल में जिंदगी की जंग हारी 11 वर्षीय अक्षरा
अमरावती/दि.24 – विगत 11 मई को कुर्हा पुलिस थानांतर्गत अंजनसिंगी निवासी प्रिया अमोल जयसिंगकार (28) नामक महिला ने अपने दोनो बच्चों को दुध में चूहे मारने की जहरीली दवाई मिलाकर पिला दी थी और फिर खुद भी जहर गटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. लेकिन समय रहते तीनों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से 11 वर्षीय अक्षरा जयसिंगकार की दो दिन बाद तबीयत बिगड जाने के चलते उसे नागपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर विगत 19 मई को अक्षरा जयसिंगकार की मौत हो गई. ऐसे में अब कुर्हा पुलिस ने प्रिया जयसिंगकार के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व आत्महत्या का प्रयास की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. हालांकि फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक प्रिया जयसिंगकार विगत कुछ समय से बीमार रह रही थी और उसे हमेशा ही अपनी मौत का डर सताया करता था. साथ ही वह अक्सर यह भी सोचा करती थी कि, अगर उसकी मौत हो गई, तो उसके बाद उसके बच्चों का क्या होगा. जबकि बच्चों के पिता अमोल जयसिंगकार द्बारा अपने परिवार का पूरा ध्यान रखा जाता था. परंतु अपने दिमाग में चलने वाले फितूर के चलते प्रिया जयसिंगकार ने 11 मई को सुबह 9.45 बजेे के आसपास अपनी बेटी अक्षरा (11) व बेटे जय (7) को हमेशा की तरह बोर्नविटा वाला दूध पीने के लिए दिया. लेकिन इस दूध में प्रिया ने बोर्नविटा के साथ ही चूंहे मारने की जहरीली दवा भी मिला दी थी और बच्चों को दूध देने के साथ खुद भी जहर मिला हुआ दुध पी लिया. जिसके चलते तीनों की हालत बिगडने लगी. यह बात समझमें आते ही आसपडोस में रहने वाले लोगों ने तुरंत ही तीनों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर शुरुआत में दोनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर दिखाई दे रही थी. वहीं उनकी मां प्रिया की स्थिति गंभीर थी. लेकिन दो दिन बाद 11 वर्षीय अक्षरा की तबियत बिगडनी शुरु हो गई. उसके शरीर में जहर का असर दिखाई देने लगा. जिसके चलते उसे तुरंत नागपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया. लेकिन वहां पर भी अक्षरा का शरीर इलाज को कोई प्रतिसाद नहीं दे रहा था और 19 मई की शाम 6.30 बजे के आसपास अक्षरा ने इलाज जारी रहने के दौरान दम तोड दिया. इसकी जानकारी कुर्हा पुलिस को दी गई. कुर्हा पुलिस ने पहले ही प्रिया जयसिंगकार के खिलाफ हत्या के प्रयास व आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रखा था. जिसमें अब धारा 302 के तहत हत्या का मामला भी जोडा गया है.