अमरावतीमुख्य समाचार

अंतत: विधायक पटेल ने शुरू करवाया मेलघाट में सडक निर्माण

जंगल में ही ठिय्या आंदोलन किया था शुरू

  • पहले चरण में 16 किमी. लंबी सडक का हुआ डांबरीकरण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने शनिवार 2 जनवरी को इंदौर-धारणी-परतवाडा राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण व दुरूस्ती कार्य शुरू करने की मांग को लेकर जंगल में ही कुर्सी लगाकर ठिय्या आंदोलन करना शुरू किया था. यह जानकारी मिलते ही संबंधित महकमों में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया. पश्चात सार्वजनिक लोकनिर्माण, पुलिस एवं वनविभाग से संबंधित अधिकारी तुरंत यहां पहुंचे. साथ ही इस सडक के डांबरीकरण कार्य की शुरूआत हुई.
बता दें कि, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प एवं वनविभाग की जटिल शर्तों की वजह से विगत लंबे समय से यहां से गुजरनेवाली सडक की दुरूस्ती नहीं हो पायी थी और पूरे मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढे हो गये थे. जिसे लेकर लोगोें की ओर से बडे पैमाने पर शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में विधायक राजकुमार पटेल ने शनिवार को रास्ते के किनारे टेबल-कुर्सी लगाकर ठिय्या आंदोलन करते हुए पहले चरण में मंजूर लवादा से बोरी के बीच 16 किमी. की सडक की दुरूस्ती का काम तुरंत शुरू करवाया. साथ ही वे पूरा दिन यहां पर उपस्थित रहे. इस बीच यहां चल रहे काम को बंद करवाने हेतु पहुंचे वन अधिकारियों की टीम को दो बार उलटे पांव वापिस लौटाया गया. यह काम जारी रहते समय धारणी के उपअभियंता आर. आर. मालवे, शाखा अभियंता निलेश खडसने, ठेकेदार हाजी ईशाख, प्रकाश धाडवे व देविदास कोगे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button