अंतत: कर्मिक्षा निधी बैंक के संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज
रकम दोगुनी करने के नाम पर फेरीवालों के साथ की थी जालसाजी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – लगातार छह माह तक कर्मिक्षा निधी बैंक में पैसे जमा करने के बाद खाताधारक को जमा रकम से दोगुना अधिक रकम बतौर कर्ज उपलब्ध करायी जायेगी. इस आशय का लालच देते हुए बैंक के संचालकों द्वारा शहर के कई फूटकर व्यवसायियों व फेरीवालों से डेली कलेक्शन के जरिये रकम जमा करायी गयी और खाताधारकों को कर्ज अथवा उनकी मूल रक्कम देने की बजाय बैंक ही बंद कर दी गई. जिसके बाद कई खाताधारक अपनी फरियाद लेकर गाडगेनगर पुलिस थाने पहुंचे और अपने साथ हुई जालसाजी की शिकायत दर्ज करायी. पश्चात मामले की जांच करते हुए गाडगेनगर पुलिस ने मंगलवार को बैंक के संचालक संतोष सरदार सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
इस मामले को लेकर जगदीश कन्हैय्यालाल श्रीवास सहित कुल 8 लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया था कि, करीब एक वर्ष पूर्व राधानगर गली क्रमांक 2 में कर्मिक्षा निधी बैंक शुरू हुई थी. जिसने कई लोगों को डेली कलेक्शन एजेंट के तौर पर नियुक्त करते हुए फेरीवालों व फूटकर व्यवसायियों को ‘ऑफर’ दिया था कि, यदि वे लगातार छह माह तक बैंक में पैसा जमा कराते है, तो छह माह पश्चात उन्हें उनके द्वारा जमा करायी गयी रकम से दोगुना अधिक राशि बतौर कर्ज प्रदान की जायेगी. जिसका वे व्यवसाय वृध्दि करने हेतु प्रयोग कर सकेेंगे. ऐसे में इस ऑफर पर भरोसा करते हुए शहर के कई फूटकर व्यवसायियों द्वारा इस बैंक में अपने खाते खोले गये. किंतु जैसे ही छह माह की अवधि पूरी हुई, वैसे ही कई फूटकर व्यवसायियों ने अपनी जमा राशि से दोगुना अधिक कर्ज मांगना शुरू किया. किंतु बैंक द्वारा कर्ज तो दूर, खाताधारकों द्वारा जमा की गई रकम देने से भी आनाकानी की जाने लगी. ऐसे में इस टालमटोल की वजह से कई खाताधारकों को अपने साथ जालसाजी होने का ऐहसास हुआ और उन्होंने इसके खिलाफ बैंक में अपनी शिकायत दर्ज करायी. पश्चात मामले की जांच करते हुए गाडगेनगर थाना पुलिस ने बैंक के संचालक सहित दो अन्य लोगोें के खिलाफ अपराध दर्ज किये है. शिकायत करनेवाले 8 लोगों के साथ करीब 1 लाख 10 हजार रूपये की जालसाजी हुई है.
-
जल्द पकडे जायेंगे आरोपी
फिलहाल कर्मिक्षा निधी बैंक के संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है तथा जल्द ही उन्हें ढूंढकर गिरफ्तार किया जायेगा.
– आसाराम चोरमले
थानेदार, गाडगेनगर पुलिस स्टेशन