अंतत: संजय राठौड ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
-
सीएम ठाकरे से की वर्षा बंगले पर मुलाकात
-
टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत मामले ने बढाई राठौड की मुश्किलें
-
सीएम ने इस्तीफा मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा
-
विपक्षी दल भाजपा ने अपनाया है मामले में आक्रामक तेवर
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 26 – टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण द्वारा की आत्महत्या को लेकर लगातार चौतरफा घिरे राज्य के वनमंत्री तथा यवतमाल के जिला पालकमंत्री संजय राठौड ने अंतत: अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राठौड ने रविवार की दोपहर 3 बजे राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी आवास वर्षा बंगले पर मुलाकात की और इस मुलाकात के दौरान ही उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा. पश्चात सीएम ठाकरे ने यह इस्तीफी मंजूरी हेतु राज्यपाल के भिजवाया, ऐसी जानकारीहै.
बता दें कि कल यानि सोमवार 1 मार्च से राज्य का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है और राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि संजय राठौड से इस्तीफी नहीं लिया जाता है, तो विधानमंडल की कार्रवाई नहीं चलने दी जायेगी. वहीं भाजपा इस मुद्दे को लेकर लगातार आक्रामक रूख अपनाए हुए है. ऐसे में राठौड सहित राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पर लगातार इस मामले को लेकर दबाव बना हुआ है. हालांकि इस मामले के उजागर होने के बाद लंबे समय तक अंडरग्राऊंड रहे संजय राठौड ने बीते दिनों यवतमाल जिले के पोहरादेवी में शक्ति प्रदर्शन करने के साथ ही कहा था कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है, और उनके खिलाफ राजनीतिक आरोप लगाये जा रहे है. साथ ही बीते दिनों उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से भी इंकार कर दिया था. वहीं अब उन्होंने लगातार बढ़ते दबाव के चलते रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.