अमरावतीमुख्य समाचार

अंतत: पीएचडी परीक्षा का मुहूर्त निकला

1 सितंबर से भरे जा सकेंगे आवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – पीएचडी परीक्षा में शामिल होने हेतु आवश्यक रहनेवाली प्रवेश परीक्षा (एमपेट) का मुहूर्त करीब डेढ माह पश्चात अमरावती विद्यापीठ द्वारा निकाला गया और 1 सितंबर से इस परीक्षा हेतु आवेदन करने की तारीख तय की गई है. विद्यापीठ द्वारा प्रवेश परीक्षा की तारीख तय किये जाते ही आचार्य पदवी प्राप्त करने के इच्छुकों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि, किसी भी विषय पर संशोधन करते हुए आचार्य यानी डॉक्टरेट की पदवी प्राप्त करने हेतु आवश्यक रहनेवाली पीएचडी प्रवेश यानी एमपेट परीक्षा को सबसे पहले उत्तीर्ण करना होता है, जिसके बाद ही पीएचडी हेतु संशोधन कार्य करने की अनुमति मिलती है. राज्य के अधिकांश विद्यापीठों ने तत्वज्ञान पारंगत (एमफील) व आचार्य (पीएचडी) की पदवी प्रवेश परीक्षा 2021 हेतु आवेदन करने की तारीख विगत 18 जुलाई को घोषित कर दी थी. किंतु संगाबा अमरावती विद्यापीठ में इसे लेकर कोई हलचल नहीं थी. ऐसे में अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम व बुलडाणा इन पांच जिलों के इच्छुक संशोधक एमपेट परीक्षा की तारीख घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. वहीं अब कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को लेकर घोषणा की है. जिसके तहत आगामी 1 सितंबर से प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथी 25 सितंबर तय की गई है. कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्र तय किये जायेंगे और यह प्रवेश परीक्षा ऑनलाईन पध्दति से ली जायेगी.

  •  1200 व 700 रूपये प्रवेश शुल्क

संगाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा ली जानेवाली एमफील/पीएचडी पदवी प्रवेश परीक्षा हेतु सामान्य प्रवर्ग के विद्यार्थियों के लिए 1 हजार 200 तथा पिछडावर्गीय विद्यार्थियों के लिए 700 रूपये का प्रवेश शुल्क रखा गया है. वहीं दिव्यांगों के लिए परीक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी. ऐसी जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, इस परीक्षा हेतु 64 अलग-अलग विषयों की प्रश्नपत्रिका तैयार की गई है और प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है.

  •  उत्तीर्ण होने हेतु 50 फीसद अंक आवश्यक

पीएचडी प्रवेश परीक्षा (एमपेट) के लिए विषय पर आधारित 50 तथा सामान्य ज्ञान पर आधारित 50 अंकों की दो प्रश्नपत्रिकाएं तैयार की गई है. इन दोनों प्रश्नपत्रिकाओं को हल करते हुए इनमें कम से कम 50 फीसद अंक हासिल करना अनिवार्य रहेगा. ऐसे में परीक्षार्थियों को अच्छीखासी मेहनत करनी होगी.

  •  45-45 मिनट का मिलेगा समय

पीएचडी की प्रवेश परीक्षा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले पांचों जिलों के केंद्रों पर कंप्यूटर के जरिये ली जायेगी. जिसके तहत 50-50 अंकों के दो प्रश्नपत्रों को हल करने हेतु 45-45 मिनट का समय दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button