महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नई नौकरी मिलना तो दूर, रोजगार संभालना हुआ मुश्किल

सेना नेता अरविंद सावंत ने साधा भाजपा पर निशाना

मुंबई/दि.23 – भाजपा ने सत्ता में आने से पहले दो वर्ष के भीतर दो करोड लोगों को रोजगार देने की घोषणा की थी. परंतु नई नौकरी मिलना तो दूर इस समय हाथ में रहने वाले रोजगार को टिकाए रखना भी काफी मुश्किल हो गया है और विगत 10 वर्षों के दौरान बेरोजगारी काफी अधिक बढ गई है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए शिवसेना उबाठा के नेता व पूर्व मंत्री अरविंद सावंत ने कहा कि, राज्य में जब महाआघाडी की सरकार थी, तो हमने नये कामगार कानूनों का विरोध किया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा ने उस कानून को लागू कर दिया, ताकि उद्योजकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके. परंतु इस कानून का फायदा उठाकर कंपनी के संचालकों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा सकता है. इसके साथ ही शिवसेना उबाठा के नेता व पूर्व मंत्री अरविंद सावंत ने यह भी कहा कि, भाजपा द्वारा इन दिनों बदले की भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन हमारे खिलाफ चाहे कितनी ही जांच एजेंसियों को क्यों न लगा दिया जाये पर हम उद्धव ठाकरे को छोडकर कही भी नहीं जाने वाले है.

Related Articles

Back to top button