अमरावतीमुख्य समाचार

कटर मशीन में लडकी के हाथ की चार उंगलियां कटी

  • पुराना बायपास रोड बजाज एल्युमिनियम कंपनी की घटना

  • कंपनी के मालक व मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९  – अनुभव न रहने के बाद भी कंपनी में लगी सर्कल कटींग मशीन चलाने का काम कराने के कारण यहां काम करने वाली बिच्छु टेकडी की एक लडकी के सीधे हाथ की चार उंगलियां कट गई. इसपर पुलिस ने कंपनी के मालिक व मैनेजर माधव गगलानी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. यह घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के पुराना बायपास रोड बजाज एल्युमिनियम कंपनी में घटी. बिच्छु टेकडी निवासी लडकी ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार लडकी को कंपनी में लगी सर्कल कटींग मशीन चलाने का किसी तरह का प्रशिक्षण या अनुभव नहीं था फिर भी पुराना बायपास रोड कृष्णा मार्बल के पास स्थित बजाज एल्युमिनियम कंपनी के मालिक और मैनेजर माधव गगलानी ने लडकी को सर्कल कटींग मशीन चलाने लगाया. लडकी ने उसे अनुभव न होने की बात मैनेजर और मालिक को बताई थी. बजाज एल्युमिनियम कंपनी के मालिक और मैनेजर की लापरवाही के चलते मशिन चलाते समय हादसा होकर लडकी के दाहिने हाथ की चार उंगलियां कटकर हाथ से अलग हो गई. वह गंभीर रुप से घायल होने के कारण लडकी को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने घायल लडकी के बयान के आधार पर मैनेजर माधव गगलानी तथा कंपनी के मालक के खिलाफ दफा ३३६, ३३८, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button