अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव पेठ एमआयडीसी की जिनिंग में लगी आग

 लाखों रूपयों की कपास जलकर खाक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – समीपस्थ नांदगांव पेठ एमआयडीसी स्थित जिनिंग एन्ड प्रेसिंग में बीती शाम 7.30 बजे अकस्मात आग लग गयी. जिसकी वजह से यहां पर रखी कपास सहित रूई की गाठें जलकर खाक हो गयी. इस हादसे में लाखों रूपयों का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान जताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ एमआयडीसी में नूर मोहम्मद शेख हातम नामक व्यक्ति की जिनिंग व प्रेसिंग है. जहां पर इन दिनों बडे पैमाने पर कपास से रूई की गठाने बनाने का काम चल रहा है. बीती शाम इस जिनिंग एन्ड प्रेसिंग में अचानक लगी आग के चलते करीब 200 रूई गठाने और 80 से 100 क्विंटल कपास सहित यहां लगी मशीनरी जलकर खाक हो गयी. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी थी. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. नांदगांव पेठ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button