सभी अस्पतालों को फायर ऑडिट जरुरी
पुलिस आयुक्त ने अस्पताल संचालकों को दिये निर्देश
-
शहर के 44 अस्पतालों के संचालकों की उपस्थिति
अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – शहर के सभी अस्पतालों में अग्निशमन विभाग का नाहरकत प्रमाणपत्र तथा विद्युत आपुर्ति पर चलने वाले साधनों की दुरुस्ती करे, हर अस्पतालों का फायर ऑडिट जरुरी है. अगर किसी ने यह फायर ऑडिट नहीं किया हो तो वे तत्काल इस कार्य की पूर्तता करें, इस तरह के निर्देश पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आज दिये है. हाल ही में भंडारा के शासकीय अस्पताल के शिशु अति दक्षता विभाग में लगी आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत के घटना की पुनर्रावृत्ति शहर में टालने के उद्देश्य से आज पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहर के शासकीय व निजी अस्पतालों के संचालकों की बैठक बुलाई है. जिसमें 44 संचालक व पदाधिकारी उपस्थित थे.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह की अध्यक्षता में शहर के शासकीय व निजी अस्पताल के संचालक पदाधिकारियों की सुरक्षा समीक्षा बैठक पुलिस आयुक्त कार्यालय में हुई. इस बैठक में सीपी आरती सिंह ने अस्पताल के संचालक व पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर अस्पताल का अग्निशमन नाहरकत प्रमाणपत्र तथा विद्युत आपूर्ति व्दारा चलने वाले साधन आदि बाबत समीक्षा की गई. चर्चा के दौरान जिन अस्पताल को अग्निशमन नाहरकत प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं था, उन्हें तत्काल प्राप्त कर लेने बाबत तथा अग्नीरोधक उपलब्ध रहने वाले उपकरणों की जांच कर उसे अध्यावत करने की सूचना दी. इसके साथ ही अस्पताल की अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और भविष्य में भंडारा जैसी घटना शहर में न हो इस बाबत की सतर्कता बरतने के निर्देश भी डॉक्टरों को दिये. बैठक में उपायुक्त शशिकांत सातव, विक्रम साली आदि उपस्थित थे.