अमरावतीमुख्य समाचार

अग्निशमन चालक टेंडर रिकॉल

 मनपा स्थायी समिति का निर्णय

  • लघु टेंडर निकालने के निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – मनपा अमरावती के अग्निशमन व कार्यशाला विभाग में कंत्राटी पध्दति से वाहन चालक मुहैया करने के ठेके की अवधि 31 मई 2020 को खत्म हुई थी. उसके बाद नई निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने तक वर्तमान ठेकेदार में योगीराज सु.बे.ना.से.स. अगस्त 2020 में प्रशासकीय मंजूरी व उसके बाद मई 2021 में स्थायी समिति की मंजूरी प्राप्त हुई थी. अब फिर यही कंपनी एल वन साबित होेने से प्रशासन ने फायनल की है. इस तरह का प्रस्ताव स्थायी के पास भेजा है. किंतु इस कंपनी ने पिछले 4-5 महिने से वाहन चालक का वेतन अदा नहीं किया. साथ ही कंपनी के खिलाफ कुछ शिकायतें भी प्राप्त हुई है. अगर टेंडर दिया तो भविष्य में यह कंपनी चालकों का वेतन अदा करेगी, इसकी गारंटी क्या? इस तरह का प्रश्न किया तब प्रशासन की ओर से जवाब प्राप्त नहीं हुआ. जिससे यह ठेका इस कंपनी को न देते हुए लघु टेंडर निकाले इस तरह के निर्देश स्थायी समिति ने मनपा प्रशासन को दिये है.
6 मई 2021 को 1.60 करोड रुपए वार्षिक खर्च के तीन वर्ष की मुदत के लिए निविदा प्रसिध्द की गई थी. नियम व शर्तों के अनुसार श्री योगीराज सु.बे.ना.से.स. तथा मे स्वस्तिक संस्था यह दो निविदा धारक एल वन निश्चित हुए. एल वन के लिए दो निविदा धारक पात्र रहे है. अंतिम एल वन तय करने के लिए नियम व शर्तों की उल्लेखित पध्दति को अपनाने के बाद योगीराज को 100 में से 100 अंक तथा स्वस्तिक संस्था को 70.8 अंक प्राप्त हुए. जिससे श्री योगीराज एल वन के लिए अंतिम रही. 1 जुलाई को छाणनी समिति की बैठक में योगीराज पात्र साबित होने के बाद 9 जुलाई को आयुक्त ने उसे प्रशासकीय मान्यता प्रदान की. उसके बाद प्रशासन ने यह प्रस्ताव स्थायी समिति को भेजा. किंतु स्थायी समिति ने इस संस्था व्दारा पिछले 4 महिने में कर्मचारियों का न दिया वेतन, इस बाबत प्राप्त हुई शिकायतें और वर्तमान स्थिति देख भविष्य की गारंटी को देखते हुए योगीराज को यह ठेका न देते हुए टेंडर रिकॉल कर शार्ट निविदा जारी करने के निर्देश दिये है. इस समय बैठक में स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, सदस्य चेतन पवार, प्रदीप हिवसे, सलीम बेग, सुमति ढोके, सुनीता भेले, गोपाल धर्माले, चंदु बोमरे, जयश्री कुर्‍हेकर, स्वाती कुलकर्णी, अब्दुल नाजीम, पंचफुला चव्हाण आदि समेत मनपा उपायुक्त, अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button