
अमरावती/ दि.29-स्थानीय वलगांव रोड स्थित अकीलभाई के भंगार गोदाम में रविवार की रात 10 बजे के करीब अचानक आग लग गई. इस आगजनी में गोदाम में रखा भंगार जलकर खाक हो गया. आग लगने की खबर मिलते ही ट्रान्सपोर्ट नगर दमकल टीम के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचे व आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
यहां बता दें कि, शहर के भंगार व्यवसायी अकीलभाई का गोदाम वलगांव रोड पर है. रविवार की रात अचानक गोदाम में आग लग गई. इस गोदाम में भारी मात्रा में भंगार सामग्री रखी हुई थी, जिसमें लाखों रुपयों की भंगार सामग्री जलकर खाक हो गई. भंगार गोदाम में लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग के उपकेंद्र प्रमुख सैय्यद अनवर, फायरमैन श्रीकांत जवंजाल, शिवा आडे, योगेश खर्चान, मो.मुजाहिद, आकाश राउत, शोएब खान, फाएक खान ने प्रयास किया.