अमरावतीमुख्य समाचार

भानखेड वन सर्कल क्षेत्र में लगी आग

वन विभाग के कर्मचारी, वॉर संस्था के प्रयासों से आग आयी काबू में

अमरावती/दि.६- वडाली वनपरिक्षेत्र में आनेवाले भानखेडा वनखंड १७ में शनिवार को अचानक आग लग गयी. इस बारे में जब जानकारी मिली तो वनविभाग की टीम सहित वॉर संस्था के सदस्यों ने प्रयास किया और आग पर काबू पाया.
आग बुझाने में वन विभाग के अधिकारी कैलास भुंबर, सर्कल अधिकारी श्याम देशमुख, वनरक्षक गोविंद मशे, वनमजदूर ओंकार भुरे, प्रेम राठोड, राजू पिंजरकर, पंकज राठोड, मोहन चौधरी, प्रविण, राहुल, शेरवाने, वॉर संस्था के सदस्य प्रशांत भुरे ने सहयोग किया. आग बुझाने के लिए चार बोअर मशीन का उपयोग किया गया.

Back to top button