अमरावतीमुख्य समाचार

खरैय्या नगर में आग, घर जलकर खाक

कोई जनहानि नहीं, बडा हादसा टला

अमरावती/दि.27 – स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खरैय्या नगर में सैफिया स्कूल के पास स्थित एक घर में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गयी. जिससे परिसर में हडकंप मच गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग का दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर तत्काल काबू पाया गया. किंतु इस समय तक घर में रखा सारा साजो-सामान जलकर खाक हो गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक खरैय्या नगर निवासी शेख माजीद शेख उमर के घर में शुक्रवार की सुबह शॉर्टसर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. जिसके चलते देखते ही देखते घर के भीतर रखा तमाम साजो-सामान आग की चपेट में आ गया और घर में रहनेवाले सभी लोग जान बचाकर बाहर भागे. इस मकान के आसपास अन्य लोगों के भी घर है और यह काफी घनी आबादीवाला इलाका है. ऐसे में आग को तुरंत बुझाया जाना बेहद जरूरी था, ताकि आग इधर-उधर ना फैले. ऐसे में जहां एक ओर परिसरवासियों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. वहीं कुछ लोगों ने खरैय्या नगर परिसर में ही स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय में इसकी जानकारी दी. जिसके पश्चात अग्निशमन अधिकारी सैय्यद अन्वर, वाहन चालक फईम खान, फायरमैन नसीरूद्दीन शेख व सुधीर हजारे तुरंत मौके पर पहुंचे और इस आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर के भीतर रखी तमाम जीवनावश्यक सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.

Back to top button