परतवाड़ा शहर के लक्ष्मी साइकिल स्टोर्स में लगी आग
५० से ६० लाख रुपयों का माल जलकर खाक
परतवाड़ा/दि.१– शहर के गुजरी बाजार में स्थित लक्ष्मी साइकिल स्टोर्स में लगी आग में चारों मंजिलों पर रखा माल जलकर खाक हो गया. इस आगजनी में तकरीबन ५० से ६० लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. आग लगने का प्राथमिक अनुमान शार्ट सर्किट बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार शहर में प्रसिद्ध लक्ष्मी साइकिल स्टोर्स है. यहां के प्रतिष्ठान में सभी प्रकार की साइकिलों की बिक्री की जाती है.
इसमें भी बैटरी पर चलनेवाले बच्चों की बाईक कार से युवाओं की पसंदीदा स्पोर्टस साइकिलें एक ही छत के नीचे मिलती है. मंगलवार की तड़के इस प्रतिष्ठान में आग लग गयी. इस बारे में मालिक मोतीराम रोचाराम को आस-पड़ोस में रहनेवाले नागरिकों ने जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वे तुरंत दुकान पहुंचे. इस समय दुकान का शटर बंद था और वह आग की लपटों से पूरा गरम हो चुका था. अचलपुर नगर परिषद के दमकल टीम को सूचित किया गया. दमकल टीम के कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. प्रतिष्ठान का संपूर्ण माल जलकर खाक हो गया. आग बुझाने में राधेश्याम शर्मा, बशीरभाई, दीपके गणेशे, अशोक नघाटे, मतीनभाई ने प्रयास किया. मामले की जांच परतवाड़ा पुलिस कर रही है.