अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – जिले में आगजनी की घटनाएं शुक्रवार से सामने आ रही है. शुक्रवार को जहां धारणी में १५ दुकान आग की लपटों में घिरकर खांक हो गए थे. वहीं शनिवार की सुबह ११ बजे के करीब अमरावती शहर के लालखडी रिंगरोड इमाम नगर के पिंक कॉटन बेस्ट कारखाने में भी भीषण आग लग गई. इस आग में कारखाने में रखा कपास जलकर खाक होने से डेढ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लालखडी रिंग रोड इ माम नगर के पास रफीक मनसुरी शेख मनसुरी का पिंक कॉटन बेस्ट का कारखाना है. आज सुबह ११ बजे के करीब शार्ट सर्कीट की वजह से निकली चिंगारी से कपास में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण कर लिया. दमकल विभाग की टीम को आग की जानकारी दी गई. जिसके बाद तीन दमकल की टीमेंं घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में उपकेंद्र प्रमुख सैयद अनवर, आकाश, श्रीकांत, मो.मुजाहिद, शहबाजोद्दीन, शेख अमीन, सुरेश पालवे, जयकुमार वानखडे ने मदद की.