महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे के होटल में आग, बालिका की मृत्यु

पुणे/दि.22 – मध्य बस्ती के सदाशिव पेठ भीकारदास मारुती के पास आज सुबह 11 बजे एक होटल में भीषण आग लग जाने से 6 साल की बच्ची की जलकर मृत्यु हो गई. उसका नाम इकरा नईम खान बताया गया है. वह होटल के छज्जे पर सोई थी. पूर्वान्ह लगी आग से अफरा-तफरी मची. हर कोई यहां-वहां भागने लगा. इकरा की मां ने 2 बेटों को बचाया. जैसे ही वह एकरा को बचाने गई आग ने रौद्र रुप ले लिया था. जिससे होटल में जाना संभव नहीं हुआ. दमकल कर्मियों ने गंभीर रुप से घायलावस्था में इकरा को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. सूर्य अस्पताल में उसकी उपचार दौरान मौत हो जाने का समाचार है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया.

Back to top button