अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – स्थानीय एमआयडीसी परिसर के प्लॉट क्रमांक बी-9 पर स्थित श्रीकांत इंडस्ट्रीज नामक कारखाने में मंगलवार की सुबह 7 बजे अकस्मात आग लग गयी. जिसमें करीब 80 लाख रूपयों का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया गया है.
स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ निवासी विनोद राठी व यश राठी नामक पिता-पुत्र द्वारा एमआयडीसी परिसर में करीब 30 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल में स्थित श्रीकांत इंडस्ट्रीज नामक इस दालमिल में तुअर को प्रोसेस करते हुए तुअर दाल बनाने का काम चलता है. जहां पर करीब दो से ढाई करोड की लागतवाले दो प्रोसेसिंग यूनिट है. साथ ही घटना के समय यहां पर 1 करोड 20 लाख रूपये मूल्य की 2 हजार क्विंटल तुअर भी रखी हुई थी. इसमें से आधे से अधिक तुअर के बोरे और एक प्रोसेसिंग यूनिट जलकर खाक हो गये है. इस कारखाने के संचालक यश राठी के मुताबिक उन्हेें अपने कारखाने में मंगलवार की सुबह 7 बजे आग लगने की सूचना मिली. पश्चात उन्होंने तुरंत इस जानकारी से दमकल विभाग को अवगत कराया और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी थी, लेकिन बावजूद इसके कारखाना परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाया जा चुका था और पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई थी.