अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हिंजवडी में टैम्पों में आग, 4 की मृत्यु

पिंपरी चिंचवड/ दि. 19- हिंजवडी में फेज-1 रोड पर व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के टेम्पो ट्रैवलर एमएच 14/ सी डब्ल्यू- 3548 में आज सबेरे अचानक आग लग जाने और वाहन का दरवाजा लॉक हो जाने के कारण चार कर्मचारियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. सबेरे 8 बजे के दरमियान हुए हादसे में कुछ कर्मचारी बुरी तरह झुलसे हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतकों में सुभाष भोसले (42), शंकर शिंदे (60), गुरूदास लोकरे (40) और राजू चव्हाण (40) शामिल है. चारों भी इंजीनियर थे. घायलों का रूबी अस्पताल में उपचार शुरू है. उनमें प्रवीण निकम, चंद्रकांत मलजीत, संदीप शिंदे, विश्वनाथ झोर, जनार्दन हंबारीडकर शामिल है.

Back to top button