अमरावतीमुख्य समाचार

झटामझिरी में तीन घरों में लगी आग

जीवनवाश्यक सामग्री जलकर

वरुड/प्रतिनिधि दि.२६ – तहसील के आदिवासी बहुल इलाके में आने वाले झटामझिरी में बुधवार की सुबह अचानक लग गई. इस आगजनी में तीन घर जलकर खाक हो गए जिससे आग में घर में रखे कपडे, अनाज व जीवनावश्यक सामग्री जलकर खाक हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के झटामझिरी में बुधवार की प्रात: 4 बजे के करीब सबसे पहले रामकिसन उईके के घर में आग लग गई. आग में रौद्र रुप धारण करते हुए आस-पास के अन्य दो घरों को भी चपेट में ले लिया रामकिसन उईके के घर में लगी आग में कपडे, अनाज, कृषि औजार सामग्री जलकर खाक हो गई. वहीं इस आग की चपेट में आने से महादेव हिवनाते, जयवंती तिडगाम के घर भी जलकर खाक हो गए. इन तीनाेंं परिवारों का आग में बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. घटनास्थल पर सरपंच हिराकांत उईके, उपसरपंच रविंद्र शिवणकर, पुलिस पाटिल बबली पाटिल ने भेंंट देकर पंचनामा किया.

Related Articles

Back to top button