अमरावतीमुख्य समाचार

शिगोरी गांव में तीन घरों में लगी आग

वरूड़ तहसील की घटना

अमरावती/दि.२६-जिले के वरूड़ तहसील के बेनोडा शहीद पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले शिगोरी गांव में मंगलवार की रात १० बजे के करीब तीन घरों में आग लगने की खबर मिली है. मोर्शी, वरूड की फायर बिग्रेड की टीम सहित बेनोडा शहीद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार शिगोरी गांव में रहनेवाले ज्ञानेश्वर अलोणे, पांडूरंग अलोणे व प्रल्हाद अलोणे के घरों में मंगलवार की रात में अचानक आग लग गयी. इस आगजनी में घर में रखा हुआ तीन से चार लाख रुपयों का कपास जलकर खाक हो गया. खबर लिखे जाने तक तीन घरों में लगी आग को बुझाने की प्रक्रिया चल रही थीं. घटनास्थल पर बेनोडा शहीद पुलिस की टीम भी पहुंच गयी.

Back to top button