अमरावतीमुख्य समाचार

जमील कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत में लगी आग

संपूर्ण सामग्री हुई जलकर राख

  • शॉर्ट सर्किट होने का अनुमान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – शहर के नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाली जमील कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि घर में रखी सभी सामग्री जलकर राख हो गई. तीन मंजिला इमारत से उठते धुएं को देख आस पड़ोस में रहने वाले नागरिकों में भी हड़कंप मच गया. वलगांव व अमरावती के दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट परिसर के जमील कॉलोनी में मकसूदभाई ठेकेदार की तीन मंजिला इमारत है. शुक्रवार की सुबह घर के सभी सदस्य काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. इस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. वहीं घर के मुख्य दरवाजे को ताला भी लगा हुआ था. इसी दौरान तीन मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. यह आग इमारत के चार कमरों में फैल गई, जिससे घर के चारों कमरे में रखा साहित्य जलकर खाक हो गया. परिसरवासियों को जब इमारत से धुआं उठता दिखाई दिया तो वे भी अपने घरों से बाहर निकल आये और बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें तेजी से बढ़ रही थी. इसके बाद दमकल विभाग के सैयद अनवर को फोन पर इस बात की सूचना दी गई. जिसके बाद वे फायर ब्रिगेड का वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं अमरावती के फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर आग बुझाने पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद उपकेंद्र प्रमुख सैयद अनवर व फईद खान ने घर में प्रवेश कर चार भरे हुए गैस सिलेंडर बाहर निकाले वहीं यह सिलेंडर परिसर से दूर सूनसान इलाके में ले जाकर रिफ्युज किये गए. आग बुझाने में सैयद अनवर, फईक खान, शोएब खान, राजू शेंडे, मुजाहिद खान, शारीक खान ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button