अमरावतीमुख्य समाचार

तिवसा पुलिस थाने के सामने ट्रैवल्स में लगी आग

52 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – जिले के तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार की तडके रायपुर से सुरत यात्री लेकर जा रही ट्रैवल्स बस में अचानक आग लग गई. सौभाग्यवश बस में सवार 52 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिससे बडी अनहोनी टल गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की तडके 2 बजे के करीब ट्रैवल्स नंबर सीजे19/ एफ0231 यह रायपुर से यात्रियों को लेकर नागपुर-अमरावती मार्ग से सुरत जा रही थी. इस दरमियान नागपुर से अमरावती महामार्ग पर तिवसा पुलिस स्टेशन के सामने टैवल्स धू-धू कर जल उठी. इस दौरान बस में सभी यात्री गहरी नींद में थे. अचानक बस में धुआं उठने से ट्रैवल्स में आग लगने की जानकारी यात्रियों को मिलते ही हडकंप मच गया. इस समय तिवसा पुलिस स्टेशन के नायब पुलिस कॉस्टेबल निलेश खंडारे को इस बारे में पता चलते ही उन्होंने अन्य सहकर्मियों की मदद से यात्रियों को बाहर निकालने में सहयोग किया. यात्रियों में छोटे बच्चों का भी समावेश था. ट्रैवल्स के कंडक्टर साईड के पीछे टायर फूटने से ट्रैवल्स में आग लगने की जानकारी है. तिवसा पुलिस थाने में दमकल वाहन मौजूद होने से वाहन से पानी का फंवारा मारकर ट्रैवल्स में लगी आग पर काबू पाया गया.

Related Articles

Back to top button