अमरावतीमुख्य समाचार

सुपर कोविड अस्पताल में हुआ फायर मॉक ड्रिल

  •  अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को दिया गया राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण

  •  दमकल विभाग ने सीखाए आपत्ति व्यवस्थापन के गुर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – विगत कुछ दिनों के दौरान राज्य के कई कोविड अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं घटित हो चुकी है. साथ ही नासिक के अस्पताल में ऑक्सिजन टैंक से ऑक्सिजन गैस का रिसाव भी हुआ था. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय दमकल विभाग द्वारा जिले के सबसे बडे व एकमात्र सरकारी कोविड अस्पताल के डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को आपत्ति व्यवस्थापन का सबक सीखाते हुए आग लगने की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
इस प्रशिक्षण के तहत अग्निशामक दल के अधिकारियोें व कर्मचारियों ने सुपर कोविड अस्पताल के इंचार्ज, डॉक्टर, नर्स, वॉर्डबॉय, सफाई कर्मियों व सुरक्षा रक्षकों को बताया कि, यदि अचानक ही अस्पताल के किसी भी हिस्से में आग लग जाती है, तो उस स्थिति में आग को कैसे बुझाया जाये, ताकि अस्पताल में भरती मरीजों को ऐसी स्थिति में किस तरह सुरक्षित ढंग से बचाया जाये. इस समय अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सुपर कोविड अस्पताल के कर्मचारियों को कुछ प्रात्यक्षिक दिखाने के साथ ही उन्हें भी इन प्रात्यक्षिकों में शामिल किया.

Related Articles

Back to top button