रेडियंट अस्पताल में हुआ फायर मॉक ड्रील
अस्पताल कर्मियों को दिया गया आपातकालीन बचाव का प्रशिक्षण
अमरावती/दि.2– स्थानीय सबनीस प्लाट स्थित रेडियंड सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के निवेदन पर मनपा के दमकल विभाग ने फायर मॉक ड्रील करते हुए अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति में बचाव कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया. साथ ही आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने और लोगों को बचाने हेतु कौनसे कदम उठाये जाये, इसके बारे में मार्गदर्शन किया. इस दौरान मनपा फायरब्रिगेड टीम के सैय्यद अनवर, सुशांत तायडे, शिवा आडे, विक्की हिवराले व राजू शेंडे ने प्रशिक्षण के जरिए फायर मॉकड्रील दिखाया.
इस समय सैय्यद अनवर ने आग लगने के कारणों को बतलाया. उन्होंने कहा कि आग में मुख्य तीन बातों का समावेश होता है. जलनेवाली वस्तू, गर्मी, ऑक्सीजन इन तीनों में से एक भी नहीं रही तो आग नहीं लगेगी. इसीलिए आग लगने पर सबसे पहले शांत रहते हुए साहस दिखलाते हुए खुद की और दूसरों की जान बचानी चाहिए. उन्होंने बताया कि आग बुझानेवाला व्यक्ति कोई भी हो सकता है. महिला, पुरुष, डॉक्टर, कंपाउंडर, वार्डबॉय, नर्स को भी आग बुझाने के बारे में जानकारी होना जरूरी है. सैय्यद अनवर ने अपने पास उपलब्ध रहनेवाले सिलेंडर का उचित उपयोग करना भी सिखलाया. इसमें सबसे पहले सेफ्टी पिन निकालने के बाद सिलेंडर में गैर सीओटू अथवा ड्राई केमिकल पावडर का फव्वारा कैसे किया जाए इस बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा पानी का फव्वारा कैसे मारा जाए आईसीयू अथवा रूम में भरती मरीजों को कैसे सुरक्षित हटाया जाए इस बारे में भी प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में रेडियंट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. सिकंदर अडवाणी, डॉ. आनंद काकानी, डॉ.सीमा अडवाणी, डॉ. माधुरी अग्रवाल, डॉ. अनुराधा काकानी, डॉ. हर्षाली लकतरिया, हरीश कुकलकर, पवन इंगोले, राहुल कुकलकर, सारंग लकडे, ज्ञानेश्वर गोरडे व अन्य अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे.