रिम्स् अस्पताल में हुआ फायर मॉकड्रील
-
अमरावती व नागपुर की दमकल टीम ने अस्पताल कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
-
प्रात्यक्षिकों के जरिये आपात स्थिति में बचाव के सीखाये गुर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – स्थानीय बडनेरा रोड स्थित रेनबो इन्स्ट्टियूट ऑफ मेडिकल सायन्सेस यानि रिम्स् हॉस्पिटल में अमरावती व नागपुर के दमकल विभाग द्वारा फायर मॉकड्रील किया गया. जिसमें दमकल विभाग की ओर से अस्पताल के कर्मचारियों को आग लगने सहित किसी भी आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित कामों का प्रात्यक्षिक दिखाते हुए प्रशिक्षण दिया गया. इस समय रिम्स् अस्पताल के सभी डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों को बताया गया कि, किसी भी आपात स्थिति में अपने आप को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी किस तरह सुरक्षित बचाया जा सके. इस समय रिम्स् अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम राठी, डॉ. कल्पना राठी, डॉ. सुयोग राठी सहित स्टाफ सदस्य संतोष धामणकर, मुजम्मिल खान, ऋत्विज खांडे, अंकुर चावरेकर, विशाल मिठानी, चैतन्य राणे, केशव गायकवाड, कमल शर्मा, रिध्दी बागडी, विवेक रोडे, सागर मेश्राम, कोमल वानखडे, सुभाष पचगाडे, प्रिती गरूड, आरती ठाकरे, आकाश उदगांवकर, प्रशांत गोले, ईश्वर पाचपोर, अभिषेक शेगांवकर, प्रणय कावरे, प्रमोद वानखडे, राज बागडे, अक्षय शेंडे, विमल ससाने, योगिनी थोरात, अश्विनी लुटे, चंदा राउत, सारिका पांडे, सहर खान, वर्षा गिरीपुंजे, सागर मिनाजकर आदि उपस्थित थे.
वहीं प्रशिक्षण देनेवाली टीम में अमरावती फायर ब्रिगेड के सब ऑफिसर सैय्यद अनवर, फायरमैन शिवा आडे, मुजाहिद मोहम्मद, वाहन चालक राजू शेंडे व फईद खान तथा नागपुर फायर टीम के फायर ऑफिसर केशवराव कोठे, फायर रेस्क्यूटर सीताराम डाखोरे व अमीत टेंभुर्णे का समावेश रहा. साथ ही इस मॉकड्रील में फायर सोल्यूशन टीम के अजय ढोमणे, विशाल पांडे, विकास कामकर, सागर नेवारे, विक्की सरोदे व मंगेश नवघरे द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.