महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोथरुढ में कुख्यात गुंडे शरद मोहोल पर फायरिंग

पुणे/दि.5– कोथरुढ में कुख्यात गुंडे के तौर पर पहचान रखने वाले शरद मोहोल पर आज दोपहर पिस्तौल से 3 गोलियां चलाई गई. इस घटना में गंभीर रुप से घायल हुए शरद मोहोल को तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी ओर सुतारदरा परिसर में हुए इस हमले के बाद अज्ञात हमलावर मौके से भाग निकले. जिनकी पुणे पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही कोथरुढ परिसर सहित पुणे शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया. जिसके बाद मोहोल के साथिदारों ने अस्पताल में अच्छा खासा जमघट लगा दिया. वहीं पुणे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गये.

Back to top button