* डॉ. देशमुख की 125वीं जयंती
अमरावती/दि. 20– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था ने भाऊसाहब डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125वीं जयंती पर कृषि क्षेत्र में देशव्यापी बढिया कार्य के लिए भाऊसाहब देशमुख पुरस्कार का निर्णय घोषित करते हुए प्रथम मानकरी पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को देने का एलान किया है. आगामी 27 दिसंबर को आयोजित किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते पवार का सम्मान किए जाने की जानकारी आज दोपहर अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने दी. पत्रकार वार्ता में कोषाध्यक्ष और कृषि प्रदर्शन आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. भैयासाहब पाटिल, सचिव वी.गो. ठाकरे, डॉ. अमोल महल्ले, प्राचार्य नंदकुमार चिखले, डॉ. सुधीर भोंगले, डॉ. अभय देशमुख, मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड, राजेंद्र जाधव आदि उपस्थित थे.
* चार दिवसीय कृषि प्रदर्शन
भैयासाहब देशमुख ने बताया कि मोर्शी रोड स्थित शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में 27 से 30 दिसंबर दौरान जैन एरिगेशन सिस्टम और कृषि महाविद्यालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी आयोजित की गई है. जिसमें हजारों की संख्या में कृषक भाग लेंगे. प्रदर्शनी का उद्घाटन 27 दिसंबर को दोपहर 2 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते होगा. कार्यक्रम में शरद पवार, प्रदेश के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल उपस्थित रहेंगे.
* निकाले 125 रुपए का सिक्का
शिवाजी के अध्यक्ष देशमुख ने कहा कि भाऊसाहब की 125वीं जयंती होने से उनका केंद्र सरकार से अनुरोध रहेगा कि, 125 रुपए का विशेष सिक्का जारी किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि कार्यस्थल पर भाऊसाहब के छायाचित्रों की पुस्तक प्रकाशित की जाएगी, ऐसे ही किसानों के लिए उपयोगी चर्चासत्र रहेंगे.
* 5 लाख का अवार्ड
देशमुख ने बताया कि कृषि, शिक्षा, ग्राम विकास, सामाजिक कार्य और तत्सम क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले व्यक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. 5 लाख रुपए नकद के साथ सम्मानचिन्ह पुरस्कार का स्वरुप है. 70 एकड में भव्य राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शन होने जा रहा है.