अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जीबीएस वायरस से मुंबई में पहली मौत

राज्य में अब तक 8 संक्रमित तोड चुके दम

मुंबई./दि. 12 – गुलीयन बैरी सिंड्रोम यानी जीबीएस नामक बीमारी के संक्रमण की चपेट में आकर मुंबई निवासी 52 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब जीबीएस के संक्रमण की चपेट में आकर मरनेवालों का आंकडा 8 पर जा पहुंचा है.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों से पुणे जिला एवं आसपास के परिसर में जीबीएस के मरीज पाए जाने के चलते काफी हद तक भय का वातावरण बन चुका है. मुंबई में विगत शनिवार को ही इस वायरस का पहला मरीज सामने आया था. जब अंधेरी परिसर निवासी 64 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं राज्य में जीबीएस संक्रमण की चपेट में रहनेवाले सर्वाधिक 197 मरीज पुणे जिले में पाए गए है. हालांकि, इसके बावजूद राज्य के स्वास्थ विभाग ने इस बीमारी से बिलकुल भी नहीं घबराने का आवाहन करते हुए बताया कि, यह बीमारी बिलकुल भी संसर्गजन्य नहीं है. साथ ही इस बीमारी के संक्रमण की चपेट में आनेवाले मरीजों के इलाज हेतु सभी जिलो में आवश्यक इंतजाम किए गए है.

Back to top button