मुख्य समाचारयवतमाल

पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर शराब व जहर पिलाया

पीडिता की तडपकर हुई मौत, दो नराधम पुलिस के हत्थे चढे

यवतमाल/दि.12 – पांढरकवडा तहसील के पहापल में दो लोगों ने 35 वर्षीय महिला को काम पर ले जाने के बहाने से अपने साथ लेजाकर पहले तो उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हुए उसे जहर पिला दिया. साथ ही पीडिता के बेहोश हो जाने पर उसे उसके घर के पास लाकर छोड दिया गया. पश्चात गंभीर अवस्था में पहुंच चुकी इस महिला को यवतमाल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में अण्णा भीमा धोत्रे (73) व रामकिसन राजा शिंदे (55) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पहापल गांव निवासी रत्नामाला महादेव आत्राम (35) नामक महिला को पहापल में ही रहने वाले अण्णाराव धोत्रे व रामकिसन शिंदे ने विगत 23 जून को काम पर ले जाने की बात कहीं थी और उसे अपने साथ लेकर गए थे. पश्चात इन दोनों ने अगले दिन सुबह 4.30 बजे तक उक्त महिला के साथ अमानवीय अत्याचार किया. जिसके बाद उसे जहर भी पिला दिया और बेसूद अवस्था में उसे उसके घर के पास लाकर छोड दिया. परंतु शरीर में जहर चले जाने की वजह से वह महिला अपने घर के पास पडी तडपने लगी. यह बात ध्यान में आते ही कुछ लोगों ने उक्त महिला को पांढरकवडा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्रकृति गंभीर रहने के चलते उसे यवतमाल रेफर किया गया. परंतु 26 जून को उक्त महिला की मौत हो गई. पश्चात पुलिस ने इस मामले में सघन जांच करते हुए 10 जुलाई को अण्णराव धोत्रे व रामकिसन शिंदे को हत्या व दुराचार सहित एट्रॉसिटी एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया.

Back to top button