अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहले पैरेंट्स, बाद में रिक्शा- वैन

शालाओं पर पुलिस के निर्बंध

* बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि
* परिवहन समिति के निर्णय लागू
अमरावती/ दि. 11- शहर की शालाओं में कक्षाएं छूटने के बाद बच्चों की जान जोखिम में डालने से बचने और वहां कंजेस्टेड क्षेत्र में यातायात जाम से परे रहने के लिए परिवहन समिति के अनेक निर्णय लागू किए गये हैं. स्वयं अध्यापक और सुरक्षा गार्ड इन नियमों का पालन करवा रहे हैं. बेशक पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर परिवहन समिति की बैठक आहूत की गई थी. जिसमें विभिन्न बातों पर विचार कर निर्णय किए गये.
सीपी की पहल पर बैठक
सीपी रेड्डी ने देखा कि शहर की कई शालाओं के परिसर में स्कूल छूटने के वक्त भागादौडी होती है. होड में नन्हें बच्चों की जान जोखिम में पडती है. उसी प्रकार वाहनों की पहले निकलने की कोशिश में कई जगहों पर यातायात अवरूध्द हो रहा है.् ऐसे में शालाओं की परिवहन समिति की बैठक आहूत की गई. जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गये. उन निर्देशों का पालन सभी पाठशालाओं को कंपलसरी किया गया.
पहले अभिभावक ले जायेंगे पाल्यों को
नई व्यवस्था के अनुसार पाल्यों को स्कूल छोडने और लेने आनेवाले अभिभावकों को शाला छूटने से 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. उन्हें पाल्यों के साथ प्राथमिकता से रवाना किया जायेगा. उसके बाद ऑटो रिक्शा, स्कूल वैन, स्कूल बस से जानेवाले विद्यार्थियों को सुरक्षित भेजा जायेगा. यह निर्णय दो दिनों से शहर की अधिकांश शालाओं में लागू हो गया है.
ट्राफिक जाम से निजात
ट्राफिक जाम से नई व्यवस्था के कारण कुछ हद तक निजात मिलने का दावा किया जा रहा है. स्कूलों के टीचर और गार्ड को वाहनों को नियंत्रित करने की ड्यूटी पर लगाया गया है. सभी शालाओं से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पुलिस का कहना है कि कई भागों में शालाएं घनी आबादी के एरिया में हैं. वहां स्कूल की छुट्टी के समय यातायात अवरूध्द होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी.

Back to top button