अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा माल धक्के पर चार साल बाद पहुंची गेहूं की पहली रैक

सांसद नवनीत राणा के हाथों किया गया रैक का पूजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – केंद्रीय वखार महामंडल की बडनेरा रेलवे के माल धक्के पर वर्ष 2016 के बाद पहली बार गेहूं लेकर मालगाडी की रैक पहूंची है. इस रैक का सांसद नवनीत राणा के हाथों पूजन किया गया. वहीं माथाडी कामगारों ने सांसद नवनीत राणा का भी स्वागत किया.
यहां बता दे कि बडनेरा रेलवे स्टेशन का मालधक्का दुर्गापुर रोड पर स्थानांतरीत करने के बाद यहां पर किसान और नागरिकों की द़ृष्टि से आवश्यक रहने वाले जीवनावश्यक अनाज, खाद को उतारने व चढाना अपेक्षित था, लेकिन वर्ष 2016 से यहां पर एक भी रैक नही पहुंच रही थी. वहीं रैक अकोला अथवा धामणगांव में खाली की जा रही थी. माथाडी कामगारों ने इस बारे में सांसद नवनीत राणा का ध्यान आकृष्ट कराया. जिसके बाद सांसद नवनीत राणा ने माथाडी कामगारों को लेकर दिल्ली पहूंची. यहां परी केंद्रीय अन्न उपभोक्ता मंत्री रावसाहब जानवे व तत्कालीन अन्न आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के साथ बैठक ली. वहीं विधायक रवि राणा ने मुंंबई जाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अन्न आपूर्ति मंत्री गिरीष बापट से चर्चा कर बडनेरा में रैक लाने का काम किया. गेहूं की रैक लेकर आने वाली मालगाडी का पूजन सांसद नवनित राणा के हाथों किया गया. वहीं माथाडी कामगारों ने भी सांसद नवनीत राणा का सत्कार किया. इस समय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मालधक्के के लिए यहां पर तीन हाईमास्ट लाइट, व्यापारी विश्राम कक्ष, माथाडी विश्राम कक्ष, मिटींग हॉल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इस समय स्टेशन प्रबंधक सिंन्हा, सीएससीआय के सयाम, सीजीएस कुंभारे, आरडब्ल्यूसी मैनेजर रोहित शिवहरे सहित युवा स्वााभिमान के जिलाध्यक्ष जितू दूधाणे, अय्युब खान, विलास वाडेकर, प्रवीण सावले, नितीन बोरेकर, अजय जयस्वाल, सिध्दार्थ बनसोड, डॉ.ग्रेसपूंजे, सोनू रुघटा, सुधा तिवारी, विशाल गुप्ता, रिंकु होरा, हरभजनसिंग, माथाडी कामगार संगठन के प्रवीण भूते, सागर आवटे, सागर यादव, रामा आजबे, प्रमोद खोब्रागडे, श्याम जगताप, अनिस भाई, राकेश यादव, इमरान खान, मंगेश चव्हाण, निलेश गुप्ता, अलताफभाई, सैयद मोमीन, रउफ पटेल, कमरोद्दीन, अजय बोबडे, मंगेश कोकाटे, शुभम उंबरकर, राहुल काले, सचिन सोनोने आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button