अकोलामुख्य समाचार

नई ब्रॉडगेज लाइन पर पहली सवारी गाडी

अकोला/दि 23 – स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 6 से अकोला-अकोट नई ब्रॉडगेज लाइन पर पहली सवारी गाडी को हरी झंडी दिखलाते विधायक सर्वश्री प्रकाश भारसाकले, रणधीर सावरकर, डॉ. रणजीत पाटील, गोवर्धन शर्मा, हरीश पिंपले, जिप अध्यक्षा आढाव आदि. अन्य चित्र में शटल ट्रेन को फूलमालाओं, गुब्बारों और केली के पत्तों से सजाया गया.

Back to top button