अमरावतीमुख्य समाचार

कक्षा ११ वीं के प्रवेश का पहला राउंड शुरू

  • ५६३७ विद्यार्थियों की पहली लिस्ट जारी

  • ३ सितंबर तक अलॉटमेंट के हिसाब से ले सकेंगे प्रवेश

  • ४ सितंबर के बाद शुरू होगा दूसरा राउंड

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – कक्षा ११ वीं में प्रवेश हेतु शुरू की गई केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश(Online Addmision) प्रक्रिया के तहत सोमवार ३१ अगस्त को प्रवेश हेतु पात्र विद्यार्थियों की पहली मेरीट सूची घोषित कर दी गई. इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों में अलॉटमेंट के हिसाब से प्रवेश प्रक्रिया का पहला राउंड शुरू किया गया. पहले राउंड की यह प्रवेश प्रक्रिया आगामी ३ सितंबर तक जारी रहेगी. जिसमें पहली सूची में शामिल ५ हजार ६३७ छात्र-छात्राएं उन्हें आवंटित महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे. वहीं इस राउंड के बाद अन्य विद्यार्थियों व महाविद्यालयों की रिक्त सीटों के लिए ३ सितंबर के पश्चात दूसरी मेरीट सूची घोषित कर प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा राउंड शुरू किया जायेगा. जिसकी समय सारणी अभी घोषित नहीं की गई है. बता दें कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में चलनेवाले कनिष्ठ महाविद्यालयों व महाविद्यालयों में विभिन्न शाखा संकाय के तहत कक्षा ११ वीं में प्रवेश हेतु केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया चलायी जाती है. अमरावती मनपा क्षेत्र के महाविद्यालयों व कनिष्ठ महाविद्यालयों में कक्षा ११ वीं की कुल १५ हजार ३६० सीटें है.
जिन पर प्रवेश हेतु इस वर्ष १३ हजार ८३१ छात्र-छात्राओं ने पंजीयन किया है. जिसमें से साढे ११ हजार के लगभग छात्र-छात्राओं ने फॉर्म-१ व फॉर्म-२ को भरने की प्रक्रिया पूर्ण की है. इनमें से ५ हजार ६३७ छात्र-छात्राओं के नामों की पहली मेरीट लिस्ट घोषित करने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया का पहला राउंड शुरू कर दिया गया. इस राउंड में जिन छात्र-छात्राओें को उनके पसंद के अनुरूप महाविद्यालय आवंटित नहीं हुए है, वे इस राउंड में प्रवेश लेने की बजाय अगले राउंड के लिए रूक सकते है. साथ ही जीन छात्र-छात्राओें का पहले राउंड में मेरीट सूची में नाम नहीं आया, उन्हें दूसरे राउंड में कालेज अलॉटमेंट किया जायेगा. जिसके लिए इन सभी छात्र-छात्राओं को दुबारा फॉर्म-२ भरना होगा. हालांकि अभी प्रवेश प्रक्रिया के अगले राउंड को लेकर नई समयसारणी घोषित नहीं की गई है तथा आगामी ३ सितंबर तक पहले राउंड की प्रवेश प्रक्रिया ही जारी रहेगी.

Back to top button