अमरावतीमुख्य समाचार

पहले अपने गिरेबान में झांके भाजपा और तुषार भारतीय

मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत का पलटवार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – विगत दिनों कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत की अगुआई में शहर कांग्रेस द्वारा महावितरण को ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन काल के दौरान आये बिजली बिलों की रकम अदा करने हेतु किश्तों की सुविधा दिये जाने की मांग की गई थी. जिसे नौटंकी करार देते हुए भाजपा पार्षद व मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कहा था कि, इस समय राज्य में कांग्रेस का समावेश रहनेवाली सरकार है. ऐसे में कांग्रेसियों को चाहिए कि, वे स्थानीय स्तर पर ज्ञापन देने की बजाय अपनी सरकार पर इस हेतु दबाव बनाये. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, नौटंकी करने और झांसा देने के काम में भाजपा माहीर है. अत: दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय तुषार भारतीय को चाहिए कि, वे अपने गिरेबान में झांककर देखे.
पार्षद तुषार भारतीय द्वारा दिये गये बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, अमरावती मनपा में विगत चार वर्षों से भाजपा की सत्ता है और इन चार वर्षों के दौरान शहर के विकास का सत्यानाश हो गया है. वहीं इससे पहले पांच वर्षों तक राज्य में भाजपा की सरकार रही और राज्य के हित में कोई काम नहीं हुए. इसी तरह सभी लोगों को 15-15 लाख रूपये देने का वादा करते हुए भाजपा ने केंद्र की सत्ता हासिल की, जो बाद में एक जुमला साबित हुआ. ऐसे में झूठ और झांसे की राजनीति करनेवाले भाजपाई हमें नौटंकी कहे, इससे बडा मजाक नहीं हो सकता. बबलू शेखावत के मुताबिक उन्होंने विद्युत बिल माफी के लिए नहीं, बल्कि विद्युत बिलों की रकम में तीन-चार किश्तों की सुविधा मिलने हेतु महावितरण अभियंता को ज्ञापन सौंपा था, ताकि लोगबाग अपने बकाया बिल आसानी के साथ भर सके. साथ ही महावितरण द्वारा उन्हें इस संदर्भ में बेहद सकारात्मक आश्वासन दिया गया है.

Related Articles

Back to top button