अमरावतीमुख्य समाचार

13 लाख की लूट के पांचों आरोपी दबोचे

1 जनवरी को हुई ड्रायफूट व्यापारी से लूटपाट

* ग्रामीण अपराध शाखा की बडी कामयाबी
अमरावती/दि.10– अंग्रेजी नववर्ष 1 जनवरी की रात नांदगांव खंडेश्वर थाना अंतर्गत धानोरा गुरव में मेवा व्यापारी का वाहन अडाकर चाकू की धाक पर 13 लाख 50 हजार रुपए कैश लूट लेने के प्रकरण में चार माह बाद ग्रामीण अपराध शाखा को आरोपियों को दबोचनेे में सफलता मिली है. निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गर्शन में सपोनि राम धोंडगे, उपनिरीक्षक नितिन चुलपार, मोहम्मद तसलीम शेख गफूर के नेतृत्व में पथक ने पांचों आरोपी सै. अशपाक सै. मुनाफ (32, सिरसो मुर्तीजापुर, फिलहाल रहना सागर नगर हनुमान नगर के पास अमरावती), शेख सलीम शेख कयुम (28, डी एड कॉलेज के पीछे, धरमकाटा अमरावती), अब्दुल मजहर उर्फ मज्जा अब्दुल हबीब (27, कमेल ग्राउंड, नागपुरी गेट अमरावती), अ. मोहसीन उर्फ सद्दू अ. रउफ (30, बिस्मील्हा नगर, अमरावती), सै. मुजाईद उर्फ साहील सै. आरीफ (25, अलीम नगर, अमरावती) को बडी होशियारी और मशक्कत से दबोचा.
* सबसे पहले अशपाक का पता चला
पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने बताया कि, उपनिरीक्षक मो. तसलीम शेख गफूर को सै. अशपाक सै. मुनाफ का पता चला. देखा गया कि मूल रुप से मूर्तिजापुर निवासी अशपाक यहां सागर नगर में किराये की रुम लेकर रह रहा है. उसी ने लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया था. पक्की रिपोर्ट होने के बाद धोंडगे, चूलपार व अधिकारियों को लेकर मो. तसलीम ने जाल बिछाकर सै. अशपाक को पकडा. उससे कडाई से पूछताछ करते ही आरोपी ने लूट की कबूली दे देने का पुलिस का दावा है.
* दुकान में काम करने वाला मुखबिर
पुलिस को अशपाक ने बताया कि, उसे पैसें की नितांत आवश्यकता थी. उसने ममेरे भाई सै. मुजाइद उर्फ साहिल सै. अरीफ को भरोसे में लिया. साहिल शादाब मेमन की मेवे की दुकान में काम करता था. यवतमाल से दुकानदारों को बोलेरो पिकअप गाडी से माल सप्लाई होने और 15-20 लाख रुपए की कैश रहने की जानकारी सहिल ने ही आरोपी अशपाक को दी थी. अर्थात मुखबरी की थी.
* साजिश कर लूटी कैश
अशपाक ने 1 जनवरी की रात माल सप्लाई कर लौट रही बोलेरो को लूटने की योजना बनाई और अन्य आरोपियों को साथ लेकर वारदात को अंजाम दिया. चाकू की धाक पर फिर्यादी से 13,50,000 रुपए लूट लिए. आरोपियों ने आपस में पैसे बांट लिए थे. पुलिस ने आरोपियों को पकडकर नांदगांव खंडेश्वर थाने के हवाले किया है.
* युक्ति और कौशल से अपराध उजागर
इस मामले में कोई सबूत न रहते हुए पुलिस टीम ने युक्ति और कौशल्य से पूर्ण प्रकरण का भंडाफोड किया. यह कार्रवाई एसपी बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, अपराध शाखा के तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में सपोनि राम धोंडगे, उपनिरीक्षक नितिन चुलपार, मोहम्मद तसलीम शेख गफूर के साथ श्रेणी उपनिरीक्षक मूलचंद भांबुरकर, पुलिस अमलदार त्र्यंबक मानोहर, संतोष मुंदाणे, सुनील महात्मे, पुरुषोत्तम यादव, बलवंत दाभणे, रवि बावणे, युवराज मानमोठे, सय्यद अजमत, पंकज फाटे, मंगेश लकडे चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, स्वप्नील तवर, नीलेश डांगोरे, सागर नाठे, प्रमोद शिरसाठ, हर्षद घुसे, ना.पो.कॉ. सागर धापड, चेतन गुल्हाने, पो.कॉ. शिवा सिरसाठ, म.ना.पो.कॉ. सरिता चौधरी, सायबर सेल अमरावती ग्रामीण ने की.

Related Articles

Back to top button