अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध गौवंश ठूंसकर ले जा रहे पांच बोलेरो वाहन पकड़े

२४ बैलों को छुडाया, २३ लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.२९- जिले के धारणी तहसील में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी करनेवाले पांच बोलेरो वाहनों को धारणी पुलिस ने रविवार की तड़के पकड़ा. इन वाहनों से २४ बैलों को छूड़ाकर जीवनदान दिया गया और वाहनों समेत २३ लाख का माल जब्त किया गया. वहीं आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार धारणी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अकोट की दिशा में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद धारणी पुलिस ने ढाकणा-अकोट टी पाईंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की. इस समय तड़के पांच बजे के करीब पांच बोलेरो पीकअप वाहन तेजगति से ढाकणा की दिशा से आते हुए दिखाई दिए. इन वाहनों को रोककर तलाशी ली गई. पांचों वाहनों में मवेशियों के चारे और पानी का प्रबंध ना करते हुए क्रुरता से रस्सी से मुंह बांधकर ठंूसकर कत्तलखाना ले जाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने वाहन नंबर एमएच-३० एवी-०५३०,एमएच-३० एवी-०५६३, एमएच-३० एबी-४३४०,एमएच-३० एबी-४१७३ व एमएच-३१ सीक्यू-१४१२ से २४ बैलों को छूडाकर २३ लाख ६० हजार रुपयों का माल जब्त किया. वहीं पुलिस ने अकोट के टाकपुरा में रहनेवाले नसीरोद्दीन अलीमोद्दीन शेख, धारणी तहसील के भिरोजा निवासी विशाल बेलकर, तेल्हारा तहसील के अडगांव बु. के नितीन ठाकरे, शेख शगीर शेख खालीद, अकोट के नंदीपेठ में रहनेवाले अब्दुल आरीफ अब्दुल गफार, धारणी तहसील के उतावली के फुलेराम दहीकर, धारणी के नेहरू नगर वार्ड १४ में रहनेवाले सैयद तनवीर सैयर कौसर, अकोट तहसील के मोहाडा निवासी जुनेद खां अहमद खां के खिलाफ धारा २७९,३४, उपधारा ११ (१),(डी),(आय) व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई सहायक पुलिस अधीक्षक तथा प्रभारी अधिकारी के मार्गदर्शन में धारणी पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारियों ने की.

Back to top button