अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रांची में महिला को पांच बच्चे

रांची/दि.23- रांची में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया. यहां रिम्स अस्पताल में महिला की प्रसूति होने की जानकारी के साथ अधिकृत ट्विटर हैंडल कर पांच बच्चों का फोटो भी दिया गया है. फिलहाल मां और बच्चों की हालत ठीक है. बच्चे एनआईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में है. यह महिला इटखोरी चतरा की रहनेवाली है. डॉ. शशि के नेतृत्व की टीम ने प्रसूति करवाई. बच्चों का वजन सामान्य से बेहद कम है किंतु डॉक्टर्स उनका उचित उपचार कर रहे हैं.

 

 

Back to top button