आज से अकोला शहर में पांच दिनों का जनता कफ्र्यू
सुबह से ही शहर की गलियों और चौराहों पर छाया रहा सन्नाटा
अकोला प्रतिनिधि/दि.२५ – अकोला शहर व ग्रामीण परिसर में दिनोंदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती ही जा रही है. जिसमें कोरोना की चेन तोडने के लिए पांच दिनों का लॉकडाउन करने का निर्णय शहर में लिया गया है. जिसमें आज सुबह से रविवार की रात तक जनता कफ्र्यू लगाया गया है. आज सुबह से ही शहर के गली महौल्लो और चौक चौराहों पर सन्नाटा रहा. शहर व ग्रामीण परिसर में हर रोज पॉजीटिव मरीज पाए जा रहे है. जिसमें आज सुबह पायी गई रिपोर्ट के अनुसार ३७ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसमें १२ महिला व २५ पुरुषों का समावेश था.
उसी प्रकार जीएससी के ६ लोग, मूर्तिजापूर के ५ तथा डाबकी रोड , कौउलखेड, आकोट में ३-३ मरीज पाए गए. तथा सिरसो मूर्तिजापुर, चोहट्टा बाजार में दो मरीज पाए गए तथा वाशिम बायपास, छोटी उमरी, न्यू खेतान नगर, बडी उमरी, पुराना शहर, गोकूल कॉलोनी, तापडिया नगर, सिंधी कैम्प परिसर में कोरोना बाधित पाए गए. इसी दौरान आज वाशिम बायपास अकोला स्थित ७५ वर्षीय महिला की मौत हो गई. कल रात में रैपिड एंटिजन की जांच में १८ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गई थी. जिसमें शहर में आज से पांच दिनों का जनता कफ्र्यू लगा दिया गया. केवल आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों को छोडकर सारे प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रहे.