अमरावतीमुख्य समाचार

पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी

  •  50 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुलिस के लिए नये आदेश जारी

  •  सिपाही से लेकर तो एएसआई दर्जे की पुलिस को होगा लाभ

  •  अमरावती पुलिस को आदेश का इंतजार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – पांच दिन 12 से 24 घंटे काम करने पर संबंधित पुलिस को दो दिन की छुट्टी मिलेगी, ऐसे पुलिस के रहने की व्यवस्था पुलिस थाने के बास ही करने के आदेश वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को दिये गए है. ज्यादा उम्र के पुलिस कर्मियों पर काम का बढता तनाव देख गृह राज्यमंत्री शंभूराजे देसाई की यह योजना थी. जिसपर अमल तो हो गया, लेकिन आदेश मुंबई व ठाणे जैसे महानगरों तक पहुंंच गए किंतु अमरावती शहर व ग्रामीण पुलिस को इस तरह के आदेश का अभी तक इंतजार है.
कोरोना का बढता प्रादुर्भाव देख ज्यादा से ज्यादा मानव संसाधन बंदोबस्त पर उपलब्ध होना चाहिए, इस कारण मुंबई के सह पुलिस आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल ने इस तरह के आदेश जारी किये है. हालांकि यह आदेश समूचे राज्य के लिए जारी करने की योजना गृह राज्यमंत्री शंभूराजे देशमुख की थी. पुलिस थाने के 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुलिस सिपाही से लेकर तो सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत पुलिस के लिए यह आदेश जारी रहेेंगे, इस आदेश में कहा गया है कि इन पुलिस कर्मचारियों को 12 से 14 घंटे ड्युटी देनी चाहिए, पांच दिन काम करने के बाद इन पुलिस कर्मियों को दो दिन की छुट्टी देनी होगी. उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर रहने वाले पुलिस कर्मचारियों को 12 से 24 घंटे काम देना चाहिए, जिससे कि उन्हें दो छुट्टियों का लाभ होगा. जो पुलिस कर्मचारी पुलिस थाने से दूर रहते हेै, जिनका सफर में एक घंटे से ज्यादा का समय जाता है, ऐसे पुलिस कर्मियों की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों ने पुलिस थाने के पास ही रहने की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे कि संबंधित पुलिस को 12 घंटे ड्युटी करने के बाद शेष 12 घंटे आराम करते आएगा, यह इसके पीछे का उद्देश्य है. दो दिन की छुट्टी के बाद संबंधित पुलिस को परिजनों से मिलने की अनुमति देनी चाहिए. पुलिस 12 घंटे काम करने के बाद शेष 12 घंटे पुलिस थाने के पास रहने की जगह पर रहते है या नहीं इसपर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों नजर रखनी होगी. पुलिस थाने के पास की व्यवस्था में अगर पुलिस नहीं रहते, यह पाया गया तो, ऐसे पुलिस कर्मियों को दो दिन की छुट्टी न दे, ऐसा भी आदेश में स्पष्ट किया गया है.

Related Articles

Back to top button